बस्ती। जिले के वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के पुर्सिया गांव सुबह आकाशीय बिजली गिरी पुर्सिया के उदयभान सिंह अपने खेत में खेत मेड़ बाध रहे थे।आकाशीय बिजली गिरने से उनकी मौत हो गई। शाम चार बजे गांव के हिमांशु विश्वकर्मा ट्रैक्टर से खेत मे जा रहे थे देखा कि खेत में गिरे पड़े है।
लोग भीड़ जुट गई लोगों ने देखा कि कान पर कटे जले के निशान था। लोगों ने पुलिस को सूचना दिया। सूूचना मिलने पर थाना प्रभारी दिनेश कुमार सरोज टीम के साथ पहुच गए।
जांच करके शक को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौत की खबर सुन गांव में शोक फैल गया।
No comments:
Post a Comment