Breaking

Post Top Ad

Friday, June 26, 2020

बस्ती ; बिना मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग के सपा व कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं को प्रदर्शन करना पड़ा महंगा

बस्ती। गुरुवार को डीजल व पेट्रोल के दामों में वृद्धि को लेकर सपा व कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा प्रदर्शन के मामले में पुलिस ने दोनों पार्टियों के जिला अध्यक्ष सहित अन्य दर्जनों लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है। उपनिरीक्षक पवन मिश्रा की तहरीर पर समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष महेंद्र नाथ यादव व 15-20 अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ धारा 144 के उल्लंघन, प्रदर्शन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने, मास्क न पहनने के मामले में कोतवाली थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।


इसके साथ ही गांधी नगर में प्रदर्शन के मामले में कॉंग्रेस जिला अध्यक्ष अंकुर वर्मा एवं 10-12 अन्य लोगों के खिलाफ भी पुलिस ने कोतवाली थाने में उप निरीक्षक रविंद्र नाथ शर्मा की तहरीर पर धारा 144 के उल्लंघन, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन ना करने के मामले मे मुकदमा दर्ज किया है l


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad