Breaking

Post Top Ad

Saturday, June 20, 2020

बस्ती ; हिन्दू जागरण मंच ने कोरोना के चलते इस वर्ष कांवर यात्रा स्थगित करने हेतु की अपील

बस्ती । हिंदू जागरण मंच गोरक्ष प्रांत बस्ती के जिला संयोजक प्रिंस बरनवाल ने कोरोनावायरस (COVID-19) महामारी को देखते हुए आगामी श्रावण मास के महाशिवरात्रि पर्व पर कांवर यात्रा को लेकर सभी बस्ती जनपद के सभी शिव भक्तों से अपने तथा अपने परिवार की सुरक्षा के लिए इस वर्ष कांवर यात्रा को स्थगित करने के लिए अपील की है। उन्होंने कहा कि इससे ना केवल सरकार की संक्रमण से लड़ाई में मदद कर पाएंगे बल्कि स्वयं तथा अपने परिवार व समाज की भी सुरक्षा कर पाएंगे। इस वर्ष उन्होंने कांवर यात्रा को स्थगित करने के लिए लोगों से अपील करते हुए कहा है कि इस वर्ष आप यात्रा को स्थगित कर आप एक स्वयस्थ समाज की स्थापना करें, आप स्वस्थ हो तथा औरों को भी जागरूक करें कि वह अपने आस-पड़ोस के शिवालय में जाकर महा शिवरात्रि पर जल अर्पित करें और वैश्विक महामारी के संक्रमण से सभी को बचाएं ।


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad