बस्ती l प्रदेश नेतृत्व के आवाहन पर कांग्रेस नेताओं, कार्यकर्ताओं ने आज जिलाध्यक्ष अंकुर वर्मा के नेतृत्व में जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को 5 सूत्रीय ज्ञापन देकर 69000 शिक्षक भर्ती एवं पशु पालन विभाग में हुये घोटलों की जांच उच्च न्यायालय के वर्तमान न्यायाधीश से कराने की मांग किया।
राज्यपाल को भेजे 5 सूत्रीय ज्ञापन में घोटालों में लिप्त विभाग के मंत्रियों को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त किये जाने, विभाग के मंत्रियों के प्रतिनिधियों को गिरफ्तार करने, की मांग की है। कांग्रेस अध्यक्ष अंकुर वर्मा ने कहा कि 69 हजार शिक्षक भर्ती घोटाले में जहां बड़े पैमाने धांधली हुई है वहीं चयन प्रक्रिया में भी आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों के साथ नाइंसाफी हुई है।
No comments:
Post a Comment