Breaking

Post Top Ad

Wednesday, June 17, 2020

बस्ती में एक साथ मिले 35 कोरोना मरीज, 298 हुई संक्रमितों की संख्या

बस्ती। जनपद में बुधवार को बीआरडी मेडिकल कालेज गोरखपुर से 450 लोगों की रिपोर्ट आई है जिसमें 415 निगेटिव पाए गए तथा 35 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। सभी पॉजिटिव लोग जिले के विभिन्न ब्लाकों के हैं, जो घर और स्कूल में क्वारंटाइन थे। इसी के साथ जिले में सक्रमितों की संख्या बढ़कर 298 पहुंच गई है तथा 12 लोगों की मौत हो चुकी है व 200 लोग स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। सल्टौआ ब्लाक के बेलहसा में दंपती व 14 माह के बच्चे की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। शनिवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर सैंपल लिया गया था। दंपती चार दिन पहले दिल्ली से गांव लौटा था। संक्रमित बालेडीहा, सोनहा, बहादुरपुर, बेईली, विंध्यवासिनी नगर, अमोढा के रहने वाले हैं। चाना खुर्द गांव में पिता-पुत्र समेत चार लोग पॉजिटिव पाए गए। कुदरहा के दो युवक, शहर के पुरानी बस्ती के तीन समेत 35 लोगों में संक्रमण पाया गया है। इन सभी को एल-वन अस्पताल में शिफ्ट कराया गया है। इनके संपर्क में आए परिजनों को क्वारंटाइन सेंटर रामपुर भेजा गया है।


हालांकि जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने पुष्टि करते हुए बताया है कि जिले में इस समय ऑनलाइन 303 संक्रमित मरीज दिखाया जा रहा है जिसमें से 6 लोगों की गलत एंट्री हुई है, इस प्रकार से टोटल संक्रमित लोग 297 ही है इसमें से 203 लोग ठीक हो कर घर जा चुके हैं तथा 12 लोगों की मौत हो चुकी है एवं 82 एक्टिव मरीज अभी भी बस्ती जनपद में भर्ती हैं, जिनका इलाज चल रहा है।


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad