Breaking

Post Top Ad

Thursday, June 25, 2020

बस्ती पहुंचे जलशक्ति मंत्री डॉ महेंद्र सिंह ने विक्रमजोत के निर्माणाधीन लोलपुर तटबंध का किया निरीक्षण

विक्रमजोत (बस्ती) । प्रदेश सरकार के जल शक्ति मंत्री डा महेन्द्र सिंह ने गुरुवार को निर्माणाधीन लोलपुर विक्रमजोत तटबंध का निरीक्षण किया ।



क्षेत्रीय विधायक अजय सिंह के साथ करीब 5 बजकर 30 मिनट पर जिले की सीमा घघौवा पहुंचे जल शक्ति मंत्री ने बाढ़ खण्ड के अधिकारियों के साथ निर्माणाधीन लोलपुर विक्रमजोत तट बन्ध पर पहुंच कर चल रहे कार्य की जानकारी ली व तटबंध जल्द पूरा कराने के निर्देश के साथ तटबंध पर पहुंचने के लिये रास्ते के निर्माण कराने का निर्देश जिलाधिकारी बस्ती को दिया ।क्षेत्रीय विधायक अजय सिंह ने तटबंध विहीन गांव कल्याणपुर व भरथापुर के निवासियों की पीड़ा मंत्री से बताते हुये उनके विस्थापन का मुद्दा उठाया और उनके बाढ़ से बचाने के लिए व बचे हुए तटबंध निर्माण के लिये मांग की जिस पर मंत्री ने आश्वासन देेते हुये मौजूद अधिकारियों से बात कर तटबंध निर्माण में आ रही समस्या के तत्काल निदान की बात कही। वहीं समाजसेवी चंद्रमणि पाण्डेय ने गांव बचाने के लिये पुराने ठोकरों की मजबूती के साथ पक्के तटबंध की मांग की ।इस मौके पर जिलाधिकारी बस्ती आशुतोष निरंजन , पुलिस अधीक्षक बस्ती हेमराज मीणा , ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा , तहसीलदार हर्रैया चंद्रभूषण , एसडीएम अनुपम मिश्र , अधिशाषी अभियंता बाढ़ खण्ड, दिनेश कुमार , ग्रामीणों में हेमंत कुमार पाण्डेय सहित अन्य लोग मौजूद रहे ।


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad