बस्ती । जनपद के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के कटरी गांव में एक रिटायर जेई ने अपनी ही पत्नी की लोहे की पाइप से सिर पर मारकर मौत के घाट उतार दिया है ।
घटना की सूचना पर पहुंची कप्तानगंज पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर मृतका की लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने घटना स्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल की और घटना की वजह संपत्ति को लेकर विवाद रहना बताया।
बताते चलें कि कप्तानगंज थाना क्षेत्र के कटरी गांव में आज सुबह 11 बजे पारिवारिक विवाद के चलते जयकरन (72 वर्ष) पुत्र झकड़ी ने अपनी पत्नी गीता देवी (48 वर्ष) की डंडे से पीट-पीट कर हत्या कर दी। घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष हरे कृष्ण उपाध्याय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर आरोपी जयकरन गौड को गिरफ्तार कर मृतका गीता देवी की लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।
बताते चलें कि जयकरन गौड़ ने 2015 में मृतका गीता से दूसरा विवाह किया था। गीता की एक 18 वर्षीय बेटी भी है जिसका नाम अर्पिता है। सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा व सीओ कलवारी अनिल सिंह सहित फॉरेंसिक टीम भी घटनास्थल पर पहुंची और जांच-पड़ताल में जुट गई। पुलिस ने मृतका की बेटी की तहरीर पर पति जयकरन गौड के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज किया है।
No comments:
Post a Comment