Breaking

Post Top Ad

Thursday, June 25, 2020

बस्ती ; प्रतिभा और हुनर से ही आत्मनिर्भर बनेगा भारत : डॉ प्रेम त्रिपाठी

बस्ती । जनपद के बहादुरपुर ब्लाक में आज जिले का दूसरा कौशल विकास प्रशिक्षण केन्द्र का शुभारंभ ग्रामीण स्वास्थ्य सेवक वेलफेयर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के राष्ट्रीय अध्यक्ष डाॅ प्रेम त्रिपाठी के द्वारा किया गया तथा प्रशिक्षुओं को ड्रेस भी वितरित किया गया।


 डॉ प्रेम त्रिपाठी ने प्रशिक्षण केन्द्र पर उपस्थित सभी प्रवासी मजदूरों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में दबी हुई प्रतिभाओं को निखारने की जरूरत है हुनर और प्रतिभा से ही हम अपने समाज के साथ साथ अपने आप को आत्मनिर्भर बना सकते हैं इसके लिए केंद्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा युद्ध स्तर पर प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित हो रहे हैं तथा बैंक एवं सरकारी योजनाओं द्वारा करमुक्त सहायता राशि भी दिया जा रहा है।


किंतु वर्तमान व्यवस्था के अंतर्गत सरकारी योजनाओं एवं बैंकों से ऋण लेने के लिए प्रमाण पत्र की आवश्यकता होती है जो कौशल विकास प्रशिक्षण केन्द्र की तरफ से इस तीन-दिवसीय प्रशिक्षण में प्रतिभाग करने वाले सफल अभ्यर्थियों को दिया जाएगा जो आप सभी के भविष्य को उज्जवल एवं आत्मनिर्भर बनाने में सहायक सिद्ध होगा।


इस अवसर पर कौशल जी प्रोजेक्ट मैनेजर टेक्नोहोराइजन विकास श्रीवास्तव, जिला पंचायत सदस्य बहादुर पुर जय सिंह चौधरी, केंद्र संचालक अमित कुमार, प्रशिक्षक विनोद कुमार, पुरषोत्तम वर्मा आदि उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad