बस्ती। जनपद के छावनी थाना प्रांगण में गुरुवार की दोपहर करीब दो बजे एक युवक नें जहरीला पदार्थ खा लिया। जिससे थाना परिसर में हड़कंप मच गया। आनन- फानन में उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र छावनी पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों नें स्थिति गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। घटना के संबंध में थानाध्यक्ष सौदागर राय ने बताया कि दोनों पक्षों में प्रेम संबंध को लेकर विवाद चल रहा था, लड़की प्रेमी के साथ जाने के लिए तैयार नहीं थी और प्रेमी अपने साथ उसे ले जाना चाहता था। इसी मामले में दोनों को थाना परिसर में बुलाया गया था।
बताते चलें कि छावनी थाना क्षेत्र के रमदत्तपुर निवासी रवि यादव ने अपने पत्नी के अपहरण की सूचना पुलिस को दिया था। पुलिस ने कप्तानगंज थाना क्षेत्र की निवासी युवती को थाने पर बुलाया था। युवती थाने पर पहुँचते ही प्रेमी को पहचानने से इन्कार कर दिया। प्रेमी रवि यादव ने छावनी पुलिस को बताया कि वह अयोध्या जनपद के कैंट क्षेत्र में पेंशन विभाग में काम करता है। वहीं पर पढ़ाई के दौरान कप्तानगंज थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती से मुलाकात हुई और फिर यह मुलाकात प्यार में बदल गया, दोनों ने विगत ग्यारह माह पूर्व अयोध्या के एक मंदिर में पति-पत्नी के रूप में विवाह कर लिया था। इन दोनों नें लाक डाउन से पहले कोर्ट मैरिज के लिए न्यायालय में आवेदन भी किया था, लेकिन लाकडाउन लग जाने की वजह से कोर्ट मैरिज नहीं हो पाया। सप्ताह भर पूर्व प्रेमिका का मामा कुछ लोगों के साथ अयोध्या स्थित कमरे पर आया और उसकी पत्नी को अपने साथ लेकर चला गया उसके बाद उसने पुलिस को पत्नी के अपहरण की सूचना दिया था।
No comments:
Post a Comment