Breaking

Post Top Ad

Sunday, June 21, 2020

बस्ती पुलिस ने परसरामपुर में अवैध असलहा बनाने की फैक्ट्री का किया भंडाफोड़

बस्ती पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। एसपी हेमराज मीना के नेतृत्व में स्वाट टीम व परशुरामपुर पुलिस ने अवैध असलहे बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए पांच अंतर्जनपदीय असलहा तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से भारी मात्रा में अवैध असलहा, कारतूस व असलहा बनाने का उपकरण बरामद किया है ।



अपर पुलिस अधीक्षक पंकज ने बताया कि यह लोग अन्तर्जनपदीय असलहा तस्करी करते थे। पुलिस ने इनके पास से भारी मात्रा में अवैध असलहा, कारतूस व असलहा बनाने का सामान भी बरामद किया है। दबिश के दौरान पुलिस ने सुभाष लोहार , सुरेन्द्र वर्मा, समय प्रसाद वर्मा उर्फ राजू वर्मा , शुभम पाठक घनश्याम यादव उर्फ कुंजू यादव को मौके से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अभियुक्त सुभाष लोहार के कब्जे से दो अदद देशी कट्टा 12 बोर व 9 अदद जिन्दा कारतूस, दो अदद देशी कट्टा 315 बोर व 7 अदद जिन्दा कारतूस, बरामद किया है। मौके से पुलिस ने बर्मा मशीन एक अदद, ग्राइंडर मशीन एक अदद, कटर मशीन एक अदद, डाइमेकर बड़ा एक अदद, हथौड़ी 3 अदद, डाइमेकर छोटा 2 अदद ,रेती चपटी 1 अदद , बैरल साफ करने की गोल रेती 2 छोटी तथा 1 बड़ी, सड़सी लोहे की 3, पाइप रिंच 1 अदद, कटर व्हील प्लेट 8 अदद, ग्राइंडिंग व्हील प्लेट 1 अदद, लोहे का चादर बड़ा 1,लोहे का ठेहा 1 अदद, लोहे का पाइप 3 अदद, सरिया का टुकड़ा 3 अदद, कमानी का लोहा 2 अदद, लोहे की कीलें 47 व अर्द्धनिर्मित कट्टा बरामद किया है। खुलासा करने वाली टीम में स्वाट टीम के महेंद्र यादव, मनिंद्र प्रताप चंद्र, मनोज रॉय, अभिषेक तिवारी, रविशंकर शाह , रमेश गुप्ता, देवेन्द्र निषाद शामिल रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad