बस्ती पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। एसपी हेमराज मीना के नेतृत्व में स्वाट टीम व परशुरामपुर पुलिस ने अवैध असलहे बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए पांच अंतर्जनपदीय असलहा तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से भारी मात्रा में अवैध असलहा, कारतूस व असलहा बनाने का उपकरण बरामद किया है ।
अपर पुलिस अधीक्षक पंकज ने बताया कि यह लोग अन्तर्जनपदीय असलहा तस्करी करते थे। पुलिस ने इनके पास से भारी मात्रा में अवैध असलहा, कारतूस व असलहा बनाने का सामान भी बरामद किया है। दबिश के दौरान पुलिस ने सुभाष लोहार , सुरेन्द्र वर्मा, समय प्रसाद वर्मा उर्फ राजू वर्मा , शुभम पाठक घनश्याम यादव उर्फ कुंजू यादव को मौके से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अभियुक्त सुभाष लोहार के कब्जे से दो अदद देशी कट्टा 12 बोर व 9 अदद जिन्दा कारतूस, दो अदद देशी कट्टा 315 बोर व 7 अदद जिन्दा कारतूस, बरामद किया है। मौके से पुलिस ने बर्मा मशीन एक अदद, ग्राइंडर मशीन एक अदद, कटर मशीन एक अदद, डाइमेकर बड़ा एक अदद, हथौड़ी 3 अदद, डाइमेकर छोटा 2 अदद ,रेती चपटी 1 अदद , बैरल साफ करने की गोल रेती 2 छोटी तथा 1 बड़ी, सड़सी लोहे की 3, पाइप रिंच 1 अदद, कटर व्हील प्लेट 8 अदद, ग्राइंडिंग व्हील प्लेट 1 अदद, लोहे का चादर बड़ा 1,लोहे का ठेहा 1 अदद, लोहे का पाइप 3 अदद, सरिया का टुकड़ा 3 अदद, कमानी का लोहा 2 अदद, लोहे की कीलें 47 व अर्द्धनिर्मित कट्टा बरामद किया है। खुलासा करने वाली टीम में स्वाट टीम के महेंद्र यादव, मनिंद्र प्रताप चंद्र, मनोज रॉय, अभिषेक तिवारी, रविशंकर शाह , रमेश गुप्ता, देवेन्द्र निषाद शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment