बस्ती पुलिस नें मुठभेड़ में अवैध असलहा तस्करों को किया गिरफ्तार
बस्ती । पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना के आदेश के क्रम में जनपद बस्ती में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत क्षेत्राधिकारी कलवारी अनिल कुमार सिंह के पर्यवेक्षण मे प्रभारी एस0ओ0जी0 सर्वेश राय की टीम व थानाध्यक्ष कप्तानगंज हरेकृष्ण उपाध्याय मय टीम द्वारा संयुक्त कार्यवाही के दौरान आज सुबह 5.30 बजे उमेश चौधरी पुत्र रामाज्ञा चौधरी निवासी बरगदवां थाना कोतवाली जनपद बस्ती, संतोष चौधरी पुत्र रामबृक्ष चौधरी निवासी बरगदवां थाना कोतवाली जनपद बस्ती, धर्मेंद्र चौहान उर्फ धामू चौहान पुत्र स्व0 राजाराम निवासी हवेली खास थाना पुरानी बस्ती जनपद बस्ती, राजकुमार उर्फ हेटे चौधरी पुत्र बाबुराम निवासी पलाने थाना वाल्टरगंज जनपद बस्ती को गिरफ्तार किया गया है l कार्यवाही के दौरान असलहा तस्करों ने पुलिस टीम पर फायर किया, इस दौरान पुलिस ने मुठभेड में अभियुक्तो को एस0जे0पी0 एस0 इन्टर नेशनल स्कूल के सामने पुलिया के पास से अवैध असलहा के साथ गिरफ्तार कर लिया । अभियुक्तों द्वारा पुलिस पर अवैध असलहे से फायर करने अन्य बरामदगी के आधार पर थाना कप्तानगंज पर मु0अ0सं0 117,118,119,120,121/2020 धारा 307,504,34 भादवि0 व धारा 3/7/25, आयुध अधिनियम पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गई।
गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से दो अदद पिस्टल देशी 32 बोर, 303 बोर का एक तमंचा, एक अदद तमंचा 12 बोर, तीन तमंचा 315 बोर का, दस जिंदा कारतूस 0.32 बोर का, 12 बोर का मिस एक अदद व दो जिन्दा कारतुस, पाँच अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर, एक मोटरसाइकिल हीरो स्प्लेण्डर प्लस UP 51AQ3050, एक स्कूटी जूपीटर UP 51 AP8849 बरामद किया है।
No comments:
Post a Comment