दुबौलिया (बस्ती) । प्रदेश सरकार के सड़कों की मरम्मत एवं निर्माण के खोखले दावों को एन.एच. 28 से राम-जानकी मार्ग को जोड़ने वाली कुदरही विशेषरगंज से जोड़ने वाली सड़क की बदहाली को लेकर सपा नेता सुशील कुमार सोनी "विराट" ने हर्रैया में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा को ज्ञापन देकर सड़क की मरम्मत एवं निर्माण कराने की मांग की है ।
सपा नेता ने ज्ञापन में लिखा है कि दो महत्वपूर्ण सड़क को जोड़ने वाली इस सड़क से निरन्तर सघन आवागमन रहता है । सड़क पर जगह-जगह गड्ढे दुर्घटना का दावत दे रहे हैं। दोनों सड़कों को जोड़ने वाली कम दूरी की यह सड़क दर्जनो गांवों के लिए काफी महत्वपूर्ण है। सपा नेता ने चेतावनी दिया है कि यदि एक सप्ताह के भीतर सड़क पर काम नहीं शुरू किया गया तो समाजवादी कार्यकर्ता तहसील मुख्यालय पर भूख हड़ताल करेंगे ।ज्ञापन देने वालों में गिरजेश सिंह आदित्य विक्रम सिंह अमन बाल्मीकि पवन कुमार अमन यादव सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे ।
No comments:
Post a Comment