बस्ती। शिवसेना बस्ती जिला इकाई की बैठक शहर के एक होटल में हुई। बैठक के दौरान शिव सेना मण्डल प्रमुख संजय प्रधान ने प्रमोद पांडेय बने बस्ती शिव सेना जिला प्रमुख घोषित किया। जिसमें में शिव सेना मंडल प्रमुख संजय प्रधान, मंडल उप प्रमुख अर्जुन गुप्ता, मंडल प्रवक्ता / मीडिया प्रभारी नागेन्द्र प्रसाद मिश्र, जिला प्रमुख प्रमोद पान्डेय, युवा सेना प्रमुख अरूण शर्मा, भवानी सेना प्रमुख रेखा मोदनवाल मौजूद रहे। बैठक में मौजूद पदाधिकारियों ने जिले में फर्जी तरीके से खुद को शिवसेना के का पदाधिकारी बताने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। इस दौरान शिवसेना के मंडल उप प्रमुख अर्जुन गुप्ता ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मनरेगा में पढ़े लिखे युवाओं को सरकार फावड़ा थमाने का काम कर रही है जो कि काफी चिंता का विषय है साथ ही उन्होंने सरकार पर प्रवासी श्रमिकों को रोजगार देने के झूठे आंकड़े पेश करने का भी आरोप लगाया। यही नही उन्होंने कहा कि मनरेगा के जरिए ग्राम सभाओं में सरकारी धन का बंदरबांट किया जा रहा है। जिसकी जांच होनी चाहिए। प्राइवेट स्कूलों की दुकानदारी बंद होनी चाहिए प्राइवेट स्कूलों द्वारा अभिभावकों से महंगी फीस एवं काफी किताबों में कमीशन बाजी की जाती है इस पर लगाम लगाया जाना चाहिए।
Post Top Ad

Wednesday, June 24, 2020
Home
बस्ती खबर
बस्ती : शिव सेना के पदाधिकारियों की हुई बैठक, प्रमोद पांडेय बने बस्ती शिव सेना जिला प्रमुख
बस्ती : शिव सेना के पदाधिकारियों की हुई बैठक, प्रमोद पांडेय बने बस्ती शिव सेना जिला प्रमुख
Tags
बस्ती खबर#
Share This

About सुनील कुमार मिश्र
बस्ती खबर
Tags
बस्ती खबर
No comments:
Post a Comment