Breaking

Post Top Ad

Monday, June 22, 2020

बस्ती ; श्री कृष्णा मिशन हॉस्पिटल स्टाफ के दो कर्मचारियों की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव

बस्ती । जिले में कोरोना का दायरा लगातार बढ़ता जा रहा है, कोरोना संक्रमण के दौरान भी लोगों का इलाज कर रहे श्री कृष्ण मिशन हॉस्पिटल के 2 स्टाफ की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसे सील कर दिया गया है। 17 जून को अस्पताल के कर्मचारियों का सैंपल लिया गया था। सैंपल आने के बाद अस्पताल में कार्यरत स्टाफ नर्स व एक स्वीपर की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद आज डिप्टी सीएमओ डॉ सीएल कन्नौजिया व एसडीएम सदर ने सील करने की कार्यवाही की । अब स्वास्थ्य विभाग की टीम पॉजिटिव लोगों के संपर्क में आए व्यक्तियों की जांच में जुटी हुई है। बताते चले कि कुछ दिनों पहले अस्पताल में इलाज के दौरान एक महिला की मौत हो गई थी। अस्पताल प्रशासन द्वारा कोविड-19 के प्रोटोकाल के बिना महिला के शव को परिजनों को सौंप दिया गया था। बाद में महिला की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटीव आई थी। जिसके कुछ दिनों बाद मृतक महिला के दो बेटों की भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। अब अस्पताल में कार्यरत 2 स्टाफ में कोरोना पाए जाने के बाद साफ जाहिर होता है कि कहीं ना कहीं अस्पताल प्रशासन की लापरवाही ही कर्मचारियों पर भारी पड़ रही है। वहीं अस्पताल प्रशासन का कहना है कि अस्पताल के मात्र सैम्पल लेने वाले कमरा नम्बर 8 को सील किया। अस्पताल प्रबंधन की तरफ से बताया गया की कुछ दिन पूर्व श्री कृष्णा मिशन हॉस्पिटल में कोविड-19 के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम हॉस्पिटल आई थी। जिसमें सभी स्टाफ का सैंपल भेजा गया था सेंपलिंग मे बाहर से आए दो व्यक्तियों ने हॉस्पिटल में अपना सेम्पल दिया है। 3 दिन बाद श्री कृष्णा मिशन हॉस्पिटल की स्टाफ की रिपोर्ट आई जिसमें अस्पताल के सभी लोग नेगेटिव पाए गए। जबकि बाहर से जिन दो लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई। उनका इस हास्पिटल से कोई लेना-देना नहीं है।


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad