इण्डोनेशिया l जकार्ता, में ब्लू सफायर आर्ट कम्यूनिटी द्वारा 01जुलाई से 15 जुलाई तक पेंटिग प्रतियोगिता में बस्ती उत्तर प्रदेश के चित्रकार चन्द्र प्रकाश चौधरी को गोल्डन आर्ट अवार्ड से सम्मानित किया गया
इस अंतरराष्ट्रीय कला प्रतियोगिता में विविध देशो के कुल 202 कलाकारों ने प्रतिभाग किया, सभी कलाकारो को बोट विषय पर चित्रण करके उसे ऑनलाइन भेजना था ।
चन्द्र प्रकाश चौधरी ने चित्रण विषय के अनुसार भगवान विष्णु के वराह अवतार का चित्र पर बहुत ही खूबसूरती से कागज पर उतारा,आयोजक मण्डल व चयन समिति द्वारा चन्द्र प्रकाश की चित्रकृति को देखने के पश्चात कार्यक्रम की संयोजिका इका रहमान द्वारा आज ऑनलाइन ई सर्टिफिकेट देकर चित्रकार चन्द्र प्रकाश चौधरी को गोल्डन आर्ट अवार्ड से सम्मानित किया ।
गांव की मिट्टी मे उपजे और शहर के कोलाहल से दूर गांव की गलियो में रहकर कला की साधना कर रहे चित्रकार चन्द्र प्रकाश चौधरी ने अपनी कला प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए यह सम्मान हासिल कर समूचे देश को गौरवान्वित किया !रंगो की सिहरन और कूँची की थिरकन वाले कलाकार चन्द्र प्रकाश चौधरी का यह अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर दूसरा गोल्डन आर्ट अवार्ड है ।
No comments:
Post a Comment