बस्ती । पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रामपाल यादव ने कचहरी चौराहे के पास से 284 करोड रुपए की ठगी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के डायरेक्टर मनोज अधिकारी को गिरफ्तार किया है।
बताते चलें कि गिरफ्तार अभियुक्त मनोज अधिकारी ने रविंद्र सिंह सिद्धू, कमलजीत सिंह, कंचनकुमार दत्ता, संजीव सिकधर तथा जगमोहन सिंह के साथ मिलकर एक कंपनी बनाकर जनता से धोखाधड़ी कर उनका धन दोगुना करने हेतु पहले धन जमा करता था तथा इसके साथ ही प्लाट देने व एनसीडी जारी करने का प्रलोभन देकर देकर उनके रुपए हड़पता था । रुपए हड़पने के बाद ये फरार हो गए थे,जिनकी खोज में पुलिस की टीम लगी थी । पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने बताया कि मनोज अधिकारी के द्वारा अन्य लोगों के साथ मिलकर आम जनता से धोखा धड़ी कर करोड़ों रुपए की प्रापर्टी दिल्ली, एनसीआर व पंजाब, राजस्थान तथा अन्य राज्यों में लगभग 284 करोड़ की संपत्ति खरीदी गई है जिसकी तस्दीक कर नियमानुसार जब्ती करण की कार्यवाही की जा रही है।
No comments:
Post a Comment