Breaking

Post Top Ad

Friday, July 17, 2020

बस्ती ; छावनी थाना क्षेत्र में पुलिस व बदमाशों में हुई मुठभेड़, दोनों तरफ से चली गई राउंड गोलियां

बस्ती । जनपद के छावनी थाना क्षेत्र के जमौलिया गांव के पास पुलिस व बदमाशों से हुई मुठभेड़ में पुलिस का एक जवान घायल हो गया वहीं जवाबी फायरिंग में शातिर अपराधी मनोज नाटू भी पुलिस की गोली से घायल हो गया है ।



बताते चलें कि शासन के दिशा निर्देश पर अपराधियों की धरपकड़ इस समय लगातार जारी है इसी के क्रम में जनपद की एसओजी टीम व थानाध्यक्ष छावनी के नेतृत्व में आज छावनी थाना क्षेत्र के जमौलिया के पास हुई एक मुठभेड़ में पुलिस ने शातिर अपराधी मनोज को गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ के दौरान जहां अपराधी मनोज के पैर में गोली लगी है वही पुलिस के एक सिपाही के हाथ में भी गोली लगी है हालांकि दोनों खतरे से बाहर है तथा दोनों का इलाज अस्पताल में चल रहा है। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार मनोज पर दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं तथा पुलिस को इसकी काफी दिनों से तलाश थी, इसके साथ ही पुलिस ने मनोज के साथ साथ उसके तीन साथियों को भी गिरफ्तार किया है।


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad