Breaking

Post Top Ad

Monday, July 20, 2020

बस्ती : जिलाधिकारी ने कार्य मे लापरवाही पर सीएमओ डाॅ0 एके गुप्ता को दी प्रतिकूल प्रविष्टि

बस्ती l जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने समय से कार्य न पूरा करने तथा अनुपालन आख्या प्रस्तुत न करने पर सीएमओ डाॅ0 एके गुप्ता को घोर भर्तसना करते हुए विशेष प्रतिकूल प्रविष्टि दिया है। आदेश की प्रति उन्होने स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव तथा महानिदेशक को भेजा है। 



  1.           सीएमओ को भेजे गये पत्र में उन्होने कहा है कि विगत 17 जुलाई को उनके कार्यालय का निरीक्षण किया। 10.45 बजे लगभग 22 कर्मचारी अनुपस्थित पाये गये थे। उन्होने कहा है कि इससे सीएमओ की शिथिल कार्यप्रणाली प्रदर्शित होती है।


        उन्होने निर्देश दिया है कि निरीक्षण के समय अनुपस्थित स्थायी/संविदा/आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को चेतावनी निर्गत करें तथा नो वर्क नो पे के सिद्धान्त के अनुसार उनका एक दिन का वेतन/मानदेय अदेय करें। इसकी अनुपालन आख्या भी उन्हें उपलब्ध कराये। उन्होने यह भी निर्देश दिया है कि सभी कार्मिको के बीच स्पष्ट एंव तार्किक कार्यविभाजन लिखित रूप में करके आदेश की प्रति भी उपलब्ध कराये। 


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad