Breaking

Post Top Ad

Saturday, July 18, 2020

बस्ती ; जिलाधिकारी ने लापरवाही बरतने पर चार डॉक्टरों को दी प्रतिकूल प्रविष्टि

बस्ती । ड्यूटी पर मौजूद रहने के बावजूद मरीजों की देखभाल ना करना चार डॉक्टरों के लिए महगां पड़ा एसडीएम रुधौली से प्राप्त जांच आख्या के आधार पर जिला अधिकारी आशुतोष निरंजन ने चारों डॉक्टरों को प्रतिकूल प्रविष्टि प्रदान किया है।


          चारों डॉक्टरों को भेजे गए पत्र में जिलाधिकारी ने लिखा है कि जवाहर नवोदय विद्यालय स्थापित कोविड-19 के एल-1 हॉस्पिटल में विभिन्न समय पर तैनात रहे डॉ० अरुण कुमार, डॉ० एसके श्रीवास्तव, डॉ० मेहंदी, डॉ० प्रवीण ने अस्पताल में मौजूद रहने के बावजूद मरीजों की देखभाल नहीं किया। फर्जी तरीके से अनुमान के आधार पर बीएचटी में मरीजों का बीपी, तापमान एवं अन्य जांच रिपोर्ट भर दिया। यह घोर अनुशासनहीनता और लापरवाही का प्रतीक है। जिलाधिकारी ने इसके लिए दोषी चारों डॉक्टरों को घोर भर्त्सना करते हुए, विशेष प्रतिकूल प्रविष्टि दिया है। अपने आदेश में उन्होंने लिखा है कि इसे उन चारों डॉक्टरों के चरित्र पंजिका में दर्ज किया जाएगा। इसकी एक प्रति उन्होंने प्रमुख सचिव स्वास्थ्य उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ को भी भेजा है।


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad