Breaking

Post Top Ad

Monday, July 20, 2020

बस्ती : कप्तानगंज स्टेट बैंक के दो कर्मचारी मिले कोरोना पॉजिटिव, बैक परिसर सील

बस्ती। कोरोना वायरस से दो बैंक कर्मचारी संक्रमित होने की रिपोर्ट आने के बाद बैंक परिसर का क्षेत्र पूरी तरह से सील कर दिया गया।



हरैया तहसील के कप्तानगंज भारतीय स्टेट बैंक शाखा में कार्यरत दो कर्मचारी की रिर्पोट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद हड़कम्प मचा गया। बैंक परिसर को पूरी तरह से सील कर दिया गया है।


ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा एवं प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ विनोद कुमार व थाना अध्यक्ष हरे कृष्ण उपाध्याय ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया।


 


इस दौरान ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा ने अधिकारियों के साथ मंत्रणा करते हुए कंटेंटमेंट जोन मे पूरी तरह से नियंत्रण बनाए रखने की सलाह दी तथा साथ ही क्षेत्र में बचे हुए लोगों का सैंपल लेने का सुझाव भी दिया l


बताते चलें कि कप्तानगंज बाजार में कुल 4 तीन बैंक संचालित है,जिसमे से 3 बैंको के कोरोना संक्रमित क्षेत्र में आने से उनमें अग्रिम आदेश तक लेन-देन बंद कर दिया गया है। स्टेट बैंक में 2 कर्मचारियों के करोना पॉजिटिव होने से भारतीय स्टेट बैंक से 250 मीटर की दूरी को सील कर दिया गया है । स्टेट बैंक के बिल्कुल पास स्थित सिंडीकेट बैंक एवं बैंक ऑफ महाराष्ट्र के सभी कर्मचारियों के सैंपल भी लिए गए। इस प्रकार कप्तानगंज में भी करोना ने अपनी दस्तक देना प्रारंभ कर दिया है इसका प्रमुख कारण लोगों के द्वारा सरकार के निर्देशों का पालन ना किया जाना है, यदि लोग सरकार के निर्देशों का पालन करते तो शायद समस्या इतनी ज्यादा ना होती।


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad