Breaking

Post Top Ad

Monday, July 20, 2020

बस्ती : कोरोना के प्रति समाज को सचेत करेंगे कोरोना चैंपियंस

वीडियो, लेख,सोशल मीडिया और फोन कॉल के जरिये बढ़ाएंगे मनोबल


बस्ती। कभी खुद कोरोना से लड़ कर सेहतमंद हो चुके कोरोना चैंपियंस अब समाज को इसके प्रति सचेत करेंगे। खासतौर से कोरोना के संक्रमण की जद में आने वाले लोगों के मन से भय का खात्मा इनकी मदद से किया जाएगा। इसके लिए वीडियो, लेख, सोशल मीडिया और फोन कॉल माध्यम बनेगा। सीएमओ डॉ. एके गुप्ता ने बताया कि इस निमित्त जिले के 18 कोरोना चैपियंस को स्वास्थ्य विभाग ने यूनीसेफ की मदद से वर्चुअल प्रशिक्षण दिलवाया है। इसमें एक मेडिकल ऑफिसर भी शामिल हैं। अतिशीघ्र यह लोग अपनी भूमिका का निर्वहन भी शुरू कर देंगे।


सीएमओ ने बताया कि जनपद में इस अभियान को सुचारू तौर पर चलाने के लिए एसीएमओ डॉ. सीएल कन्नौजिया, जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी राजेश चौधरी, यूनीसेफ के डीएमसी आलोक राय सहित अन्य कर्मियों की टीम जिम्मेदारी संभालेगी। प्रशिक्षण प्राप्त कोरोना चैंपियन वीडियो के जरिए समाज में यह संदेश देंगे कि इस बीमारी के प्रति भय और भ्रांति पालने की आवश्यकता नहीं है।


मूल रूप से संतकबीरनगर के निवासी और मेडिकल ऑफिसर के पद पर जिले में तैनात कोरोना चैंपियन ने बताया कि स्वास्थ्य महकमे का यह प्रयास निसंदेह समाज का मनोबल बढ़ाएगा। उन्होंने बताया कि कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद लोग काफी मानसिक दबाव में आ जाते हैं, खाना-पीना अक्सर छूट जाता है। भय-भ्रांति को समाप्त करने में और समाज को मनोवैज्ञानिक तौर पर मजबूत करने में यह पहल काफी सार्थक होगी। संदेशों के जरिए यह प्रचारित किया जाएगा कि कोरोना संक्रमण से पूर्व और अगर संक्रमित हो गए हैं तब, लोगों की क्या भूमिका होनी चाहिए और किस प्रकार की सावधानियां रखनी हैं।


यह मुख्य संदेश देंगे चैंपियन


- कोविड किसी को भी हो सकता है। अगर लक्षण मिले तो छुपाएं नहीं, बल्कि आशा कार्यकर्ता या चिकित्सक को सूचित करें और उनकी सलाह का पालन करें।


- अगर कोविड का लक्षण दिख रहा है तो चिंता स्वाभाविक है लेकिन यह भी ध्यान रहे कि ज्यादातर लोग इससे अपने आप ठीक हो जाते हैं।


- कोविड केस लगातार बढ़ने की वजह है कि लोग कोविड की जानकारी छुपाते हैं, अफवाहों पर भरोसा करते हैं, फिजिकल डिस्टेंसिंग, मॉस्क पहनने और बार-बार हाथ धोने जैसा सुरक्षा व्यवहार नहीं अपनाते।


- सकारात्मक सोच बनाए रखने से बीमारी से लड़ने के लिए उर्जा मिलती है और दूसरों की भी सुरक्षा कर सकते हैं।


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad