बस्ती । आज आदर्श कोटेदार एव उपभोक्ता वेलफेयर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के बैनर तले कोटेदारों ने डीएम कार्यालय पहुँचकर ज्ञापन सौंपा।
इस दौरान कोटेदारों ने मांग किया कि जिले में कोटेदारों द्वारा मनरेगा, अंत्योदय, व पंजीकृत श्रमिकों को निःशुल्क वितरण कराए गए खाद्यान्न का भुगतान जल्द कराया जाय। ज्ञापन देने आए कोटेदारों का कहना था कि शासनादेश के अनुसार पूरे जिले में कोटेदारों ने अप्रैल,मई, जून माह में निःशुल्क खाद्यान्न का वितरण किया गया। जिसका भुगतान कोटेदारों को नही मिला,साथ ही खाली बोरों का भी अभी तक भुगतान नही किया गया। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के खाद्यान्न का लाभांश जुलाई माह का कोटेदारों के अगस्त माह के चालान में नही किया गया। लाभांश न मिलने से कोटेदारों के समक्ष आर्थिक संकट पैदा हो गया है। नियमित खाद्यान्न का पैसा जमा करने मे भी असुविधा हो रही है। ज्ञापन देने आए कोटेदारों ने मांग की जल्द उनका भुगतान कराया जाय ताकि वह नियमित खाद्यान्न वितरण कर सकें। ज्ञापन के दौरान कोटेदार संघ के जिला अध्यक्ष विनोद भाई, मोहम्मद करीम, सत्यदेव पाण्डेय, रामराज चौधरी, बृजेंद्र मिश्रा सहित जनपद के अन्य कई कोटेदार उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment