बस्ती । पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा द्वारा कोविड-19 के दृष्टिगत थानों के साफ-सफाई के उद्देश्य से थानों पर चलाए जा रहे अभियान के तहत आज दिनांक 15 .07. 2020 को मुकदमा अपराध संख्या 76 /16 धारा 60/64 /72 आबकारी अधिनियम व धारा 255/ 419 /420 / 120 B/467 /468 आईपीसी धारा54/ 64 कॉपीराइट एक्ट दिनांक घटना 1.2 .2016 दिनांक सूचना 2.2. 2016 देसी शराब की दुकान बेदिपुर वृहद ग्राम लालपुर पंडित से अखिलेश चंद तिवारी पुत्र जगदंबा तिवारी सचिन हरिपुर बाबू थाना हरैया जनपद बस्ती आदि 3नफर के कब्जे से कुल 1706 पेटी अवैध देसी शराब बंटी बबली एक पेटी में 45 सीसी कुल 76770 सीसी जिसका अनुमानित मूल्य 43 लाख रुपया बरामद हुआ था ।
वर्तमान समय में देशव्यापी कोरोना महामारीे के संकट को दृष्टिगत रखते हुए न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम कोर्ट संख्या 12 बस्ती के आदेश दिनांक 13.07. 2020 के आदेश के क्रम में क्षेत्राधिकारी हरैया व प्रभारी निरीक्षक थाना पैकोलिया व हेड मुहर्रिर अनिल कुमार ओझा की मौजूदगी में बरामद माल 7606 पेटी अवैध देसी शराब बंटी बबली कुल 76770 सीसी को गड्ढा खोद वाकर नष्ट किया गया ।
No comments:
Post a Comment