Breaking

Post Top Ad

Monday, July 20, 2020

बस्ती : परिषदीय विद्यालयों के तीन फर्जी शिक्षको पर एफआईआर दर्ज

बस्ती । जिले में दूसरे के नाम पर नौकरी करने वाले तीन फर्जी शिक्षकों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। बीएसए अरुण कुमार ने जांच में फर्जी प्रमाण पत्रों के आधार पर नियुक्ति हासिल करने की पुष्टि हो गई थी। और इस सभी को बर्खास्त कर दिया गया था। संबंधित ब्लॉक के बीईओ को प्राथमिक दर्ज कराने का आदेश दे दिया गया था। लिए गए वेतन की वसूली के लिए लेखाधिकारी को नियमानुसार कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। हर्रैया के बीईओ सुभाष चंद्र ने थाने में तहरीर देकर इसी ब्लॉक के बड़हरकला प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापिका मालती पांडेय ने धोखाधड़ी व जालसाजी करके दूसरे की मार्कशीट लगाकर नौकरी हासिल की थी। पुलिस ने बड़हरकला खुर्द थाना हर्रैया निवासी मालती देवी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।


 


कुदहरा ब्लॉक के बीईओ अंजनी कुमार सिंह ने लालगंज थाने में तहरीर दी है कि पूर्व माध्यमिक विद्यालय बानपुर में तैनात सहायक अध्यापक राणा प्रताप सिंह और प्राथमिक विद्यालय कबरा खास की प्रधानाध्यापिका प्रियंका चौधरी ने भी दूसरे के प्रमाणपत्र पर नौकरी हासिल की थी। जांच में फर्जीवाड़ा सामने आ चुका है। आरोपी राणा प्रताप सिंह संतकबीरनगर के विश्वनाथपुर खरवनिया कला और प्रियंका चौधरी संतकबीरनगर महुली थाने के तप्ता सतहरा के निवासी बताए गए हैं। इन सभी के खिलाफ केस दर्ज कर पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है।


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad