बस्ती। जनपद के मुंडेरवा थाने के रामपुर रेवली गांव में बुधवार देर रात को सगे भाइयों के बीच बंटवारे को लेकर मारपीट हो गई। पति को पिटता देख बीच-बचाव करने पहुंची रामरती (45) गंभीर रूप से घायल हो गई।
सूचना मिलते ही मौके पर मुंडेरवा पुलिस पहुंच गई और घायल रामरती को जिला अस्पताल भिजवाया। हालत में सुधार न होते देख चिकित्सक ने बीआरडी मेडिकल कालेज गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया।यहां से मेडिकल कॉलेज लखनऊ रेफर रामरती ने गोरखपुर में ही दम तोड़ दिया। गुरुवार सुबह मौके पर पहुचे मुंडेरवा थानाध्यक्ष सुशील कुमार शुक्ला ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
रेवली गांव के टीमल के दो बेटे रामप्यारे और राम अजोरे के बीच बुधवार रात जमीन के बटवारे से सम्बंधित कागज को लेकर कहासुनी के बाद मारपीट हो गयी। रामप्यारे को पीटते देख उसकी पत्नी रामरती बीच-बचाव करने पहुंची तो वह घायल हो गयी। इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
No comments:
Post a Comment