बस्ती । पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना ने कप्तानगंज तथा नगर थाने का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने थाने के कार्यालय के रजिस्टर नंबर 8,अपराध रजिस्टर,कोविड-19 केयर हेल्प डेस्क,बीट सूचना रजिस्टर,फ्लाई शीट रजिस्टर,कम्प्यूटर कक्ष,बन्दी गृह आदि का निरीक्षण किया।
पुलिस अधीक्षक बस्ती हेमराज मीना ने थाना कप्तानगंज के पुलिसकर्मियों को शस्त्र अभ्यास कराया। मुकदमे से सम्बंधित वाहनो एवं थाने पर आने वाले आगन्तुको के समस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु थानाध्यक्ष कप्तानगंज को निर्देशित किया l
इसके साथ ही उन्होंने पुलिसकर्मियों को मॉस्क व सेनेटाइजर का प्रयोग करते हुए ड्यूटी करने एवं कोरोना वायरस (COVID-19) से बचाव हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये तथा सतर्कता पूर्वक ड्यूटी करने हेतु हिदायत भी दिया।
Post Top Ad

Monday, July 13, 2020
बस्ती : पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना ने कप्तानगंज व नगर थाने का किया निरीक्षण
Tags
बस्ती खबर#
Share This

About सुनील कुमार मिश्र
बस्ती खबर
Tags
बस्ती खबर
No comments:
Post a Comment