Breaking

Post Top Ad

Friday, July 10, 2020

बस्ती : पुलिस को चकमा देकर लॉकडाउन में बनी अस्थाई जेल से दो कैदी फरार

बस्ती l लॉकडाउन के दौरान कोरोना महामारी को देखते हुए प्रशासन द्वारा बनाई गई अस्थाई जेल से दो कैदियों के फरार होने का मामला प्रकाश में आया है l


बताते चलें कि बस्ती में कोरोना संक्रमण के चलते बनाई गई अस्थाई जेल से शुक्रवार को भोर में दो कैदी खिड़की का ग्रिल तोड़कर भाग निकले। फरारी की सूचना पर कोतवाली समेत अन्य थानों की पुलिस अलर्ट हो गई।


प्राप्त सूचना के अनुसार सुबह दस बजे तक जारी तलाशी अभियान में पुलिस दोनों तक पहुंचने में नाकाम रही। कोरोना के चलते जिला कारागार भेजने से पहले बंदियों को 14 दिनों तक महर्षि विद्या मंदिर मडवानगर में बनी अस्थाई जेल में रखा जा रहा है।


 


पुलिस के अनुसार जेल में अजय निवासी धोबी टोला मगहर थाना खलीलाबाद कोतवाली संतकबीरनगर एनडीपीएस एक्ट में और वसीम निवासी दुधारा संतकबीरनगर चोरी के मामले में गिरफ्तार कर लाया गया था। आरोपी अजय को खलीलाबाद संतकबीरनगर पुलिस और वसीम को बखीरा थाना संतकबीरनगर की पुलिस ने पकड़ा था। शुक्रवार को भोर में दोनों की फरारी की सूचना पर हड़कंप मच गया।जेलर सतीश चंद्र त्रिपाठी की तहरीर पर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है।


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad