Breaking

Post Top Ad

Friday, July 10, 2020

बस्ती : टोल प्लाजा के पास 3 बसों की आपसी टक्कर मे एक की मौत, दर्जनो घायल

बस्ती। जिले के कोतवाली क्षेत्र के मड़वानगर टोल प्लाजा के पास आज शुक्रवार को सुबह बिहार से हरियाणा और दिल्ली जा रही तीन बसें अनियंत्रित होकर आपस में टकरा गईं।



हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने बसों में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला।


कोतवाल रामपाल यादव, चौकी प्रभारी बड़ेबन विजय कुमार यादव, चौकी प्रभारी पटेल चौक राजन सिंह की टीम ने सभी घायलों को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस के अनुसार हादसे में गंभीर रूप से घायल बिहार प्रांत के बेतिया जिले के चंपटिया थाना के बरवा चाप निवासी बद्री शाह (35) की मौत हो गई है। जबकि इसी गांव के दिनेश (30), प्रहलाद (40) और पंजाब प्रांत के लुधियाना जिले के पायल थाना क्षेत्र के डीमोर निवासी अमरजीत (41) गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। करीब डेढ़ दर्जन लोगों को आंशिक चोट आई है। जिला अस्पताल में दस लोगों को भर्ती कराया गया है।


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad