Breaking

Post Top Ad

Friday, July 3, 2020

यूपी के कानपुर में बदमाशों से मुठभेड़ में सीओ समेत आठ पुलिसकर्मी शहीद

उत्तरप्रदेश के कानपुर में देर रात बदमाशों को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हुई ताबड़तोड़ फायरिंग में एक डिप्टी एसपी समेत आठ पुलिसकर्मी शहीद हो गए।



एडीजी जय नारायण सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि चार पुलिसकर्मी घायल भी हैं। घटना कानपुर में चौबेपुर थाना क्षेत्र के बिकरू गांव की है। पुलिस शातिर बदमाश विकास दुबे को पकड़ने गई थी। मरने वालों में सीओ बिल्हौर देवेंद्र मिश्रा और एसओ शिवराजपुर महेश यादव भी शामिल हैं।


बताया गया है कि विकास और उसके साथियों की फायरिंग में एसओ बिठूर, एक दरोगा समेत कई पुलिसकर्मियों को भी गोली लगी। दो सिपाहियों के पेट में गोली लगी जिन्हें गंभीर हालत में रीजेंसी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के आलाधिकारी और कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई है। कई सिपाहियों को बेहद गंभीर हालत में रीजेंसी भर्ती कराया गया है और कई पुलिसकर्मी लापता हैं।  


वृहस्पतिवार रात करीब साढ़े 12 बजे बिठूर और चौबेपुर पुलिस ने मिलकर विकास दुबे के गांव बिकरू में उसके घर पर दबिश दी। बिठूर एसओ कौशलेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि विकास और उसके 8, 10 साथियों ने पुलिस पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। घर के अंदर और छतों से गोलियां चलाई गईं।


शहीद पुलिसकर्मी


क्षेत्राधिकारी बिल्हौर देवेंद्र मिश्रा थाना प्रभारी शिवराजपुर महेश चंद्र यादव चौकी इंचार्ज मंधना अनूप कुमार सिंह सब इंस्पेक्टर नेबू लाल सिपाही सुल्तान सिंह सिपाही राहुल सिपाही बबलू सिपाही जितेंद्र


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad