बस्ती । जनपद के गौर थानाध्यक्ष पंकज गुप्ता ने मोबाइल नंबर बदल कर खाते से पैसा उड़ाने वाले दो ठगों को गिरफ्तार कर उनके पास से ठगी का एक लाख रुपया व अन्य सामान बरामद किया है ।
बताते चलें कि गत 25 अगस्त को गौर थाना क्षेत्र के अजगंवा जंगल निवासी हीरालाल पुत्र राम सुमेर ने गौर थाने पर प्रार्थना पत्र देकर बताया था कि 23 जून को उसके खाते से बिना उसकी जानकारी के एक लाख पांच हजार रुपया कई बार में निकाल लिया गया है, जिसकी जानकारी मेरे बैंक पहुचने पर हुई । मामले में प्रार्थी ने शिवाकांत निषाद के ऊपर आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर देकर बताया था कि कस्बे में शिवाकांत निषाद जो कि स्टेट बैंक का सीएसपी चलाते हैं, वहीं हमारा पैसा निकाले हैं। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया था। उसी क्रम में आज गौर थानाध्यक्ष पंकज गुप्ता व उनकी टीम ने घटना के आरोपी शिवाकांत निषाद व विकास निषाद को गिरफ्तार कर उनके पास से ठगी का एक लाख रुपया नगद, 1 लैपटॉप, 24 आधार कार्ड व 10 एटीएम कार्ड के साथ अन्य कई सारे दस्तावेज बरामद किए हैं।
No comments:
Post a Comment