बस्ती । आजाद हिंद फौज के संस्थापक महान सेनानायक देशभक्त सुभाष चंद्र बोस जी की पुण्यतिथि पर हिंदू युवा वाहिनी द्वारा जिला कार्यालय पर सामाजिक दूरी का ध्यान रखते हुए श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गयी।
जिला संयोजक बबलू निषाद ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस के चित्र पर माल्यार्पण किया, तत्पश्चात दीप प्रज्वलित करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर जिला संयोजक बबलू निषाद ने कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस भारत के स्वतंत्रता संग्राम के सेनानियों में एक वह नाम है जिसने अपने क्रांतिकारी तेवर से ब्रिटिश राज को हिलाकर रख दिया था। मां भारती के लिए उनका किया गया त्याग,समर्पण एवं बलिदान देशवासियों को सदैव स्मरण रहेगा। कार्यक्रम का नेतृत्व जिला संयोजक बबलू निषाद ने किया। इस अवसर पर शारीरिक दूरी का पालन करते हुए प्रमुख रूप से जिला महामंत्री कन्हैयालाल, जिला कार्यालय प्रभारी एवं जिला आईटी सेल संयोजक धर्मेन्द्र कुमार,पालू निषाद, राकेश चौधरी ,राजू गुप्ता ,दिनेश शुक्ला उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment