बस्ती । जनपद के लालगंज थाना क्षेत्र के कल्याणपुर निवासी पंo अजय कुमार त्रिपाठी सहित लगभग 51 पंडितों की टीम सीतापुर जिले के एक गांव में पूजा - पाठ कराने गए थे।
लगभग 14 दिनों तक पूजा-पाठ कराने के बाद ब्राह्मणों को दक्षिणा मिला और वे अपने अपने घर को प्रस्थान करने वाले ही थे कि किसी एक ब्राह्मण ने दक्षिणा में मिले रुपए के असली होने पर संदेह हुआ, तत्पश्चात सबने जब उन रूपयों को देखा तो वे भौचक रह गए, दक्षिणा में मिले सारे नोट जाली थे। इसके बाद ब्राह्मणों ने मौके पर आसपास के लोगों को बुलाने के साथ-साथ स्थानीय पुलिस को भी इसकी सूचना दी। धोखाधड़ी का शिकार हुए बस्ती निवासी पंडित अजय कुमार त्रिपाठी ने बताया कि बस्ती तथा अयोध्या से करीब 51 ब्राह्मणों की टीम यहां पूजा करने आई थी, 14 दिन लगातार पूजा चलने के बाद यजमान द्वारा हम सभी ब्राह्मणों को 100, 200, 500 और 2000 के साढ़े पांच लाख के जाली नोट दिए गए हैं। हम सभी लोगों ने मौके पर एक व्यक्ति को पकड़कर उसको स्थानीय पुलिस को सौंप दिया है तथा अब हम सभी अपने-अपने गृह जनपद लौट रहे हैं।
No comments:
Post a Comment