Breaking

Post Top Ad

Sunday, August 16, 2020

बस्ती ; पुलिस मुठभेड़ में 50 हजार का इनामी बदमाश घायल , एक सिपाही को भी लगी गोली

बस्ती। कोतवाली पुलिस तथा एसओजी प्रभारी मृत्युंजय पाठक की संयुक्त टीम ने मुठभेड़ के दौरान एक 50 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है ।



बताते चलें कि रविवार सुबह जनपद के वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के हरदिया वाल्टरगंज रोड पर बदमाश और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई जिसमें 50 हजार के इनामी अभियुक्त सिराज को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया । मुठभेड़ के दौरान बदमाश ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया जिससे एसओजी टीम के सिपाही घायल हो गया । जवाबी कार्रवाई में अभियुक्त सिराज को भी एक गोली लगी है जिससे वह भी घायल है, पुलिस ने मौके पर उसे गिरफ्तार कर जिला चिकित्सालय में इलाज के लिए भर्ती कराया है तथा घायल सिपाही का भी जिला चिकित्सालय में इलाज चल रहा है । जिला चिकित्सालय पहुचे पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त सिराज को पिछले साल जेल से जिला चिकित्सालय में इलाज के लिए लाया गया था, जहां से वह पुलिस जो चकमा देकर भाग गया था, इसके ऊपर 50 हजार का ईनाम भी रखा गया था ।


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad