बस्ती । पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा के निर्देशन में अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थानाध्यक्ष पैकोलिया शिवाकांत मिश्रा ने विगत दिवस एक 6 वर्षीय बच्चे की हत्या करने वाले अभियुक्त को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
बताते चलें कि पैकोलिया थाना क्षेत्र के कुर्दा चेरपुरवा निवासी सत्यनारायण ने पैकोलिया थाने पर तहरीर देकर बताया था कि उनका 6 वर्षीय बेटा पड़ोसी महेश चंद्र उर्फ सुभाष यादव के घर के छत पर खेल रहा था, इतने में महेश चंद्र उर्फ सुभाष ने छत पर ही उस बच्चे को पटक दिया था, जिससे उनके लड़के को काफी गंभीर चोट आई थी। घर वाले बच्चे को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय लेकर गए जहां चिकित्सकों ने गंभीर हालत देखते हुए मेडिकल कालेज लखनऊ के लिए रेफर कर दिया था । परंतु रास्ते में ही उसकी मौत हो गई थी। परिजनों ने उसी दिन बच्चे के शव को दफना दिया था । बाद में परिजनों ने पैकोलिया पुलिस को सूचना दी, पुलिस ने इस संबंध में थाने पर मुकदमा अपराध संख्या 117/2020 धारा 304 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज किया था । उसी क्रम में पुलिस ने घटना में वांछित व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है ।
No comments:
Post a Comment