बस्ती । पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा के निर्देशन में अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत स्वाट टीम प्रभारी राजकुमार पांडे व थानाध्यक्ष वाल्टरगंज दिनेश कुमार सरोज के संयुक्त अभियान में कप्तानगंज थाने के नकटीदेई बुजुर्ग निवासी अभियुक्त भगवान प्रसाद गुप्ता को एक अवैध असलहे के साथ गिरफ्तार किया है।
बताते चलें कि कप्तानगंज बाजार का प्रमुख कबाड़ व्यवसायी जो कि जनपद स्तर पर पंजीकृत गैंग संख्या डी-07/2020 का सक्रिय सदस्य है, जो चोरी के सामानों की खरीद फरोख्त करने का अभ्यस्त अपराधी है । यह अभियुक्त थाना वाल्टरगंज में विगत दिनों हुई बैटरी चोरी में जेल भी जा चुका है। इसके साथ ही इसका एक संगठित गिरोह है जिसके कारण उसके तथा उसके साथियों के विरुद्ध वाल्टरगंज थाने पर मु0अ0सं0 208/2020 धारा 3(1) यूपी गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही की गई है । तभी से वह मुकदमे में गिरफ्तारी से बचने के लिए फरार चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक बस्ती द्वारा दस हजार का इनाम भी घोषित किया गया था । उसी क्रम में आज स्वाट टीम प्रभारी व थानाध्यक्ष वाल्टरगंज की संयुक्त टीम ने उक्त अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है ।
No comments:
Post a Comment