कप्तानगंज (बस्ती)। कप्तानगंज के वायरलेस चौराहे से बस्ती, मगहर, खलीलाबाद, सहजनवा, गोरखपुर की यात्रा करने वाले यात्रियों को अब मुख्य चौराहे पर जाकर बसों की प्रतीक्षा नहीं करनी पड़ेगी। क्षेत्रीय विधायक सीए चंद्र प्रकाश शुक्ल के प्रयास से रविवार सुबह से बस का संचालन शुरू हो गया है।
विधायक प्रतिनिधि सुनील कुमार पाण्डेय व झिनकान चौधरी ने बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कप्तानगंज से बस संचालन शुरू होने से आसपास के गांव के लोग तथा रोजमर्रा के कामों में लगे लोगों को आने जाने में काफी सहूलियत मिलेगी, इसके साथ ही इसका लाभ फल व सब्जी के व्यापारियों के साथ-साथ अन्य छोटे व्यवसायी भी उठा सकेंगे। इस अवसर पर सर्वदेव दुबे,शिव बहादुर मौर्य महामंत्री,झिनकान चौधरी,अनिल सिंह प्रधान, राम प्रसाद यादव पहलवान,राम सजन चौधरी, विवेक मणि पांडे, राधेश्याम गुप्ता, मोहन मोदनवाल सुरेंद्र पांडे, चंद्रकांत ओझा समेत तमाम लोग उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment