Breaking

Post Top Ad

Thursday, September 17, 2020

बस्ती : कोविड-19 से बचाव का एक ही रास्ता है,मास्क का सही प्रयोग और सामाजिक दूरी-बीपी आनन्द

बस्ती। कोविड-19 से बचाव का एक ही रास्ता है,मास्क का सही प्रयोग,सामाजिक दूरी का पालन,अनावश्यक घर से बाहर निकलते की प्रवृत्ति का त्याग,यह विचार स्काउट मास्टर बीपी आनन्द ने व्यक्त करते हुए कहा। स्काउट गाइड द्वारा लगातार आमजन को जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है।वह पूर्व माध्यमिक विद्यालय महराजगंज में आयोजित कोविड-19 जागरूकता कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे,इस अवसर पर थर्मल स्क्रिनिग की गई,मौजूद लोगों को मास्क वितरित किया गया।


जनपदीय स्काउट शिक्षक,जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट कुलदीप सिंह ने कहा कि जंग अभी जारी है,अन्य देशों की तुलना में अपने देश में समय से लॉकडॉउन और जागरूकता के कारण ही जनधन की हानि तुलनात्मक रूप में कम हुई है। वैक्सीन बनने तक कोरोना प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन करना अतिआवश्यक है।


प्रधानाध्यपक शुशीला देवी,गौरव सिंह,नीतू सिंह,कु.जया,शिवा कांत,सरोज शुक्ला, वंदना सिंह, संगीता,राजेन्द्र प्रसाद आदि मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad