Breaking

Post Top Ad

Friday, September 11, 2020

बस्ती : मुकदमा दर्ज होने पर उत्तर प्रदेश संयुक्त सहकारी समिति कर्मचारी संघ के 45 कर्मियों ने दिया इस्तीफा

बस्ती। उत्तर प्रदेश संयुक्त सहकारी समिति कर्मचारी संघ के पैक्स कर्मी के ऊपर फर्जी मुकदमा दर्ज करने पर गुस्साए 45 कर्मियो ने सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधन सहकारिता बस्ती को इस्तीफा दिया है।


कुछ दिन पहले जिला प्रशासन ने खाद वितरण में अनियमितता पाए जाने के कारण सहकारिता समिति के कर्मचारियों को ऊपर मुकदमा दर्ज कराया है सहकार तक कर्मचारियों द्वारा एक किसान को 100 बोरी खाद देने पर अनियमितता का आरोप लगाते हुए मुकदमा पंजीकृत कराया था जिसमें उत्तर प्रदेश संयुक्त सहकारी समिति कर्मचारी संघ द्वारा 4 सितंबर 2020 को इस मामले को लेकर गुस्साए कर्मियों द्वारा पत्र दिया गया था जिसमें इस मामले में कोई हल नहीं दिखा तो कर्मचारियों द्वारा बृहस्पतिवार को सामूहिक इस्तीफा देने का निर्णय लिया गया और यदि आरोप लगाया है कि जिला कृषि अधिकारी द्वारा जिला अधिकारी को भ्रमित कर भारत सरकार द्वारा उर्वरक वितरण नियम एवं निर्धारित मानव को छुपाकर प्राथमिकी दर्ज कराया है और यह भी आरोप लगाया है कि समिति कर्मचारियों के शोषण एवं उत्पीड़न को को देखते हुए विकास भवन में स्थापित सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता बस्ती के समक्ष इस्तीफा प्रस्तुत किया गया है और यह भी बताया है कि अगर अगले महीने 9 अक्टूबर तक मुकदमा वापस नहीं लिया गया तो पूरे जनपद में सभी कर्मचारी मिलकर इस्तीफा देंगे और सभी लोग आंदोलन भी करेंगे।


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad