Breaking

Post Top Ad

Tuesday, September 29, 2020

बस्ती:मुख्यमंत्री की सुरक्षा में तैनात जवान की हादसे में मौत

बस्ती:मुख्यमंत्री की सुरक्षा में तैनात जवान की हादसे में मौत


 


बस्ती। मुख्यमंत्री सुरक्षा में तैनात पीएसी जवान कि रविवार रात छावनी थाने के पूरे हिंद गांव के पास सड़क हादसे में मौत हो गई।


वह लखनऊ में पीएससी के मुख्यमंत्री सुरक्षा कोर बटालियन में तैनात थे।


रुधौली थाना क्षेत्र के टिकरी निवासी दिनेश सिंह (40)पुत्र जयनाथ सिंह 10 सितंबर को कोरोना पॉजिटिव होने के बाद 26 सितंबर को नेगेटिव हो गए थे। उन्हें लखनऊ में सरकारी आवास में होम कोरेन्टीन किया गया था। 27 सितंबर की शाम बच्चों से मिलने बुलेट से गांव जा रहे थे। रविवार रात करीब 1:00 बजे फोरलेन पर पूरे गांव के पास अचानक सड़क के गड्ढे में फसकर बाइक सहित गिर गए।


उसी दौरान किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें कुचल दिया।


पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पहचान की और परिजनों को हादसे की जानकारी दी।प्रभारी निरीक्षक सौदागर राय ने बताया कि हादसे के संबंध में लखनऊ चिनहट थाने में आरक्षित पद पर तैनात दिनेश के बड़े भाई अवधेश सिंह ने तहरीर दी है। अज्ञात वाहन चालक पर मुकदमा दर्ज कर दिया गया है।


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad