बस्ती । नगर पालिका परिषद बस्ती क्षेत्र के 15 प्राईमरी स्कूलों का कायाकल्प योजना के तहत जीर्णोधार कराया जायेंगा। कलेक्टेªट सभागार में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने निर्देश दिया कि वेसिक शिक्षा तथा नगर पालिका के अभियन्ता संयुक्त रूप से इन 15 विद्यालयों का भौतिक सत्यापन कर फोटो सहित अपनी आख्या प्रस्तुत करें।
जिलाधिकारी ने 15 विद्यालयों की सुदृढीकरण की सैद्धान्तिक सहमति देते हुए विद्यालय में फर्श, दीवार, दरवाजा, खिड़की, शौचालय, रंगाई-पोताई, रैम्प एवं अन्य कमियों के संबंध में स्पष्ट आख्या प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है। बैठक में नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती रूपम मिश्रा, अधिशासी अधिकारी अखिलेश त्रिपाठी, सहायक अभियन्ता धनश्याम शुक्ला, बेसिक शिक्षा अधिकारी उपस्थित रहें।
No comments:
Post a Comment