Breaking

Post Top Ad

Thursday, September 10, 2020

बस्ती : सरकारी राशन के अवैध व्यापार के संबंध में जाँच कमेटी का गठन

बस्ती। जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन नें प्रेम चन्द्र गुप्ता पुत्र शिव कुमार गुप्ता साकिन-हसीनाबाद के गोदाम में सील किए गये खाद्यान तथा प्रकरण में सहायक विपणन अधिकारी बभनान एवं सरकारी राशन के अवैध व्यापार के संबंध में जाँच हेतु कमेटी गठित की है। 


       इस कमेटी के अध्यक्ष अपर जिला मजिस्ट्रेट एवं सदस्य जिला खाद्यान विपणन अधिकारी तथा जिला पूर्ति अधिकारी नामित है। उन्ह कमेटी को निर्देश दिया कि विलम्बतम् दो दिवसों के अन्दर सुस्पष्ट आख्या प्रेषित करें।


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad