बस्ती:सेवानिवृत्त शिक्षकों को दी गई विदाई
(अरुण मिश्रा)
सल्टौवा,बस्ती। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की ओर से सोमवार को सल्टौवा बीआरसी पर सेवानिवृत्त शिक्षकों की विदाई की गई। संघ के जिला अध्यक्ष चंद्रिका सिंह ने कहा कि शिक्षक की भूमिका कभी समाप्त नहीं होती। मंत्री बालकृष्ण ओझा, कोषाध्यक्ष दुर्गेश यादव ने कहा कि शिक्षक सदैव समाज को जागरुक करते रहते हैं। सेवानिवृत्त शिक्षक मोहर अली,विंध्यवासिनी देवी राम जियावन, चंद्रशेखर सिंह,भगवती प्रसाद को अंगवस्त्र,धार्मिक पुस्तक, स्मृति चिन्ह देकर विदाई दी गई। खंड शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार मिश्र ने सेवानिवृत्त शिक्षकों के दीर्घायु की कामना की।
इस अवसर पर प्रताप नारायण चौधरी, उमा शंकर पाण्डेय, विवेक सिंह, दिवाकर मिश्र सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment