Breaking

Post Top Ad

Tuesday, September 29, 2020

बस्ती : शांति भंग में तीन का चालान

कप्तानगंज(बस्ती) । जनपद की कप्तानगंज पुलिस ने शांति भंग में तीन लोगों का चालान किया है । बताते चलें कि कप्तानगंज पुलिस ने मंगलवार को गंगाराम पुत्र साधू चौहान निवासी हवेली खास थाना कप्तानगंज एवं संतोष कुमार मोर्य पुत्र कल्लू मौर्य निवासी भरुकहवा थाना दुबौलिया व जितेंद्र प्रताप यादव पुत्र सतनारायण यादव निवासी फेरसहन थाना कप्तानगंज बस्ती को 151/ 107/116 में चालान कर न्यायालय भेज दिया है।


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad