Breaking

Post Top Ad

Tuesday, September 22, 2020

बस्ती : स्वाट टीम व छावनी पुलिस के संयुक्त प्रयास से तीन शातिर अपराधी गिरफ्तार, चोरी की दो मोटरसाइकिल व अवैध असलहा भी बरामद

बस्ती । पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा के निर्देशन में अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत स्वाट टीम एवं थाना छावनी पुलिस के संयुक्त अभियान में तीन शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की दो मोटरसाइकिल व दो अवैध असलहा तथा चार जिंदा कारतूस बरामद किया गया है।


बताते चलें कि जनपद के विक्रमजोत अंडर पास के पास मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर स्वाट टीम व छावनी पुलिस के संयुक्त रूप से दबिश दिया, पुलिस को देखकर तीनो भागने लगे थे, लेकिन पुलिस ने दौड़ा के तीनों को पकड़ लिया। पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि उनकी अपाचे व प्लैटिना मोटर साइकिल चोरी की है जिसे वे लखनऊ तथा गोंडा से चुराये थे, और बाद में नंबर प्लेट बदलकर चलाने लगे थे ताकि पकड़े ना जा सके। इस संबंध में पुलिस ने छावनी थाने पर मु0अ0सं0 242, 243, 244 / 2020 व 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर सभी को जेल भेज दिया।


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad