बस्ती । जनपद के वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में कलयुगी बाप द्वारा अपनी ही बेटी का गला काटकर शव ठिकाने लगाने का मामला सामने आया है। घटना का खुलासा करते हुए वाल्टरगंज पुलिस ने आरोपी पिताको गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है ।
पूछताछ में युवक ने बताया कि मेरी बेटी का किसी गैर बिरादरी के युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था, काफी मना करने के बाद भी बेटी अपनी जिद नहीं छोड़ रही थी, बार-बार यही कह रही थी कि पापा मुझे स्वतंत्र होकर जीने दो या फिर मेरा गला काट दो । इसी बात पर मुझे गुस्सा आ गया और फिर मैं उसे साइकिल पर बैठाकर सुनसान जगह पर ले गया तथा गड़ासे से उसका गला काटकर उसकी हत्या कर दी, हत्या जे बाद मैने उसके शव को तालाब में छुपा दिया। घटना का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने बताया कि आरोपी अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है, लिहाजा उक्त अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध वाल्टरगंज थाने में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजा जा रहा है ।
No comments:
Post a Comment