बस्ती । जिले के कोतवाली थाना परिसर में रविवार को एक जहरीला सांप निकलने से हड़कंप मच गया ।
कोतवाली में मौजूद सभी पुलिसकर्मी अपनी जान की सलामती के लिए परिसर को छोड़कर बाहर निकल लिए। सांप निकलने की सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने सांप को काबू में किया तब जाकर पुलिस कर्मियों ने राहत की सांस ली। घटना उस समय हुई जब कोतवाली में आए फरियादी ने देखा कि एक सांप बहुत तेजी से परिसर में खड़े गाड़ियों से निकलकर तेजी से कार्यालय की तरफ आ रहा है, उसके शोर मचाने पर लोगों ने जब देखा तो सभी के होश फाख्ता हो गए और किसी अनहोनी की आशंका से बचते हुए परिसर छोड़ कर बाहर आ गए। बाद में वन विभाग की टीम ने जहरीले सांप को कब्जे में करते हुए ले जाकर जंगलों में छोड़ दिया।
No comments:
Post a Comment