बस्ती:सांसद हरीश द्विवेदी के पिता जी के निधन की सूचना पर पहुँचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य
बस्ती।डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य सांसद हरीश द्विवेदी के दिवंगत पिता श्री साधु शरण द्विवेदी को श्रद्धांजलि देने शुक्रवार के शाम उनके गांव तेलियाजोत पहुँचे।
बताते चलें कि लखनऊ में इलाज के दौरान बस्ती सांसद हरीश द्विवेदी के पिता श्री साधु शरण द्विवेदी का विगत कई दिनों से लखनऊ में राम मनोहर लोहिया संस्थान में इलाज चल रहा था। जिनका गुरुवार की देर रात निधन हो गया।शुक्रवार को उनका अंतिम संस्कार अयोध्या धाम में किया गया। इस दुःखद सूचना से जनपदवासियों में शोक की लहर है। इस दुःख की घड़ी में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य लख़नऊ से चलकर उनके गाँव तेलियाजोत पहुँचे।उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना किया एवं श्रद्धांजलि अर्पित किया।
No comments:
Post a Comment