पांच दिन से गायब युवती का गांव के पास मिला शव
बस्ती।जिले के कलवारी थाना क्षेत्र के कैथवलिया द्वितीय गांव के सिवान में रविवार को एक युवती की लाश मिली। राहगीर ने इसकी सूचना दी। गांव के लोगों ने उसकी पहचान राम सुमेर की पुत्री पूजा (20) के रूप में की। वह पिछले पांच दिनों से गायब थी। घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष कलवारी विन्देश्वरी मणि त्रिपाठी उच्चाधिकारियों को सूचना देने के साथ मौके पर पंहुचे।
कलवारी के कैथवलिया द्वितीय की पूजा 10 नवंबर को अपने घर से शौच के लिए जाने की बात कह कर निकली, किन्तु वापस नहीं लौटी। परिजनो ने उसे आस-पास, रिश्तेदारो में तलाश किया लेकिन कुछ पता नहीं चला। 12 नवम्बर को पूजा के गायब होने की सूचना पुलिस को दिया गया। रविवार को उसकी लाश मिलने से लोग सकते में है।
युवती की लाश मिलने की घटना के बाद पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना, अपर पुलिस अधीक्षक रविन्द्र सिंह तथा सीओ कलवारी अनिल कुमार सिंह भी कैथोलिया गांव पहुंचे और मामले से संबंधित जानकारी इकट्ठा की। इसके अलावा फॉरेंसिक टीम ने शव के आस-पास से साक्ष्य लिया। अधिकारियों ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही इसका खुलासा किया जाएगा।प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक ने थानाध्यक्ष व हल्का प्रभारी को कार्य मे लापरवाही पाए जाने के चलते निलंबित कर दिया। देर शाम तक जनपद के सभी उच्च अधिकारी कैथवलिया गांव पहुंचे एवं परिजनों से मिले।
No comments:
Post a Comment