बस्ती।दीपावली के अवसर पर ग्रामीण स्वास्थ्य सेवक वेलफेयर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर प्रेम त्रिपाठी ने विगत वर्षों की भांति प्रदूषण रहित दीपावली मनाने का आवाहन करते हुए कोविड-19 से बचाव हेतु लोगों में मास्क एवं प्रदूषण को दूर भगाने के लिए छायादार एवं फलदार वृक्ष के पौधे तथा मिठाइयां बांटकर लोगों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं दिया। श्री त्रिपाठी ने कहा जब तक दवाई नहीं तब तक ढिलाई नहीं हमें तथा हमारे समाज को कोविड-19 से बचाव हेतु अभी बहुत ही शतर्क एवं जागरूक रहना होगा तथा हमारे पर्यावरण को प्रदूषण मुक्त बनाए रखने के लिए बिना पटाखों के दीपोत्सव जलाकर दीपावली मनाने चाहिए।इन पटाखों से जिन्हें हम जलाते हैं हमारा वातावरण इतना प्रदूषित हो जाता है उन्हें शुद्ध होने में महीनों लग जाते हैं जो कि स्वांस तथा हृदय रोग से संबंधित रोगियों के लिए बहुत ही घातक साबित होता है। अतः कहीं अनजाने में हम लोग खुशियों के बदले पटाखे से निकलने वाली धुआं के रूप में किसी को जहर ना दे दें इसलिए हमें प्रदूषण रहित दीपावली मना कर अपने देश और समाज को स्वास्थ्य एवं स्वच्छ बनाना होगा। इस अवसर पर अखिलेश कुमार दूबे, सुनील दूबे, संतराम मास्टर, उमेश कुमार गौतम, दिलीप कुमार , शिव लाल विश्वकर्मा, विनीत कुमार, डब्लू यादव सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।श्री त्रिपाठी ने सभी को हार्दिक शुभकामनाओं सहित धन्यवाद ज्ञापित किया।
Post Top Ad

Saturday, November 14, 2020
प्रदूषण रहित दीपावली मनाने का ले संकल्प:डॉ0प्रेम त्रिपाठी
Tags
बस्ती खबर#
Share This

About सुनील कुमार मिश्र
बस्ती खबर
Tags
बस्ती खबर
No comments:
Post a Comment