Breaking

Post Top Ad

Friday, April 23, 2021

महाराष्ट्र के एक अस्पताल में लगी भीषण आग,13 मरीजों की मौत

महाराष्ट्र के एक अस्पताल में लगी भीषण आग,13 मरीजों की मौत

कोरोना के कहर से जूझ रहे महाराष्ट्र में आज यानी शुक्रवार को बड़ा हादसा हो गया। महाराष्ट्र के पालघर जिले में विरार के विजय वल्लभ कोविड अस्पताल में आग लग गई, जिसमें 13 मरीजों की मौत हो गई। समाचार एजेंसी पीटीआई ने पुलिस के हवाले से यह जानकारी दी है। बताया जा रहा है कि विरार के इस विजय वल्लभ कोविड केयर अस्पताल में यह आग शॉर्ट-सर्किट की वजह से लगी है। 

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अस्पताल के आईसीयू में सुबह करीब तीन बजे यह आग लगी। फिलहाल, कई मरीजों को अस्पताल से रेस्क्यू किया गया है। इस अस्पताल में 16 मरीजों का इलाज चल रहा था।मौके पर पुलिस व फायर ब्रिगेड की टीम मौजूद है और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।


वहीं, डिस्ट्रिक्ट डिजास्टर कंट्रोल सेल के प्रमुख विवेकानंद कदम ने पीटीआई को बताया कि आईसीयू के एसी यूनिट में एक धमाके की वजह से आग लगी। वसाई विरार नगर निगम के फायर फाइटरों ने एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad